विनोद सिंह,
मदरलैंड संवाददाता,सहरसा
नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 के वार्ड पार्षद पुत्र के द्वारा पुरानी बाजार की ही एक युवती को शादी का प्रलोभन देकर यौनशोषण किए जाने का मामला प्रकाश में आया है । वहीं पीड़िता ने बख्तियारपुर थाना में आवेदन देकर वार्ड पार्षद सहित सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है । वहीं थाना में दिए आवेदन में कहा कि वार्ड पार्षद लालो देवी का पुत्र के द्वारा चार वर्षों तक शादी का प्रलोभन देकर यौनशोषण करने का आरेप लगाया है । उसने आवेदन में कहा कि परोसी होने के नाते वार्ड पार्षद का पुत्र नवीन गुप्ता मेरे घर आता जाता था और मुझे पढ़ाई में मदद भी करता था । इसी दौरान हम दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया और नवीन हमसे शादी की बात कही और दोनों के माता पिता भी इस बात को लेकर सहमत हो गए । जिस वजह से नवीन अधिकांश समय हमारे घर ही बिताया करते थे । इस दौरान आरोपित बोलते थे कि हमारे शादी में तुम्हारे माता पिता क्या हमको देने वाले हैं । जिसपर हमने हमारे शादी के लिए बनाए गए करीब 5 लाख रुपए के जेवरात उसे दिखाया तो वह बोले लाओ हम अपने माता पिता को दिखाकर फिर तुम्हें लौटा देंगे । तब हमने अपने माता-पिता से छुपा के सारा जेवरात आरोपित को दे दिया । जो 2 दिन के बाद उससे जब रात लौटाने को कहा तो वह बोले या जेवरात तो हमारे पास ही आनी है तुम लेकर क्या करोगी । क्योंकि हम दोनों तो शादी कर ही रहे हैं । दिनांक 13 मार्च 16 को उसके बड़े भाई की शादी का बहुभोज था । उस भोज में सम्मिलित होकर अपने घर आ गई । इसी बीच आरोपित ने मुझे फोन किया और पीछे के दरवाजे से मेरे छत पर आ गया और मेरे लाख मना करने के बावजूद मेरे साथ शारीरिक संबंध बना लिया और उसके बाद वह आए दिन मेरे साथ संबंध बनाता रहा । जब मैं शादी के लिए दबाव देती तो वह कोई ना कोई बहाना बना देता था । जबकि यह बात उसके परिजन भी जान रहे थे । इसी बीच 12 दिसम्बर 19 को नवीन की मां लालो देवी जो इस वार्ड की पार्षद भी है आई मुझपर दबाब डालकर गर्भ निरोधक गोली खिला दिया । जिससे मेरे पेट में काफी दर्द होने लगा तो मेरे परिजनों ने सिमरी अस्पताल में भर्ती कराया पर वहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया । वहीं इलाज के दौरान पता चला कि मुझे मारने के नियत से जहर खिलाई गई है । जब बात बढ़ी तो नवीन के पिता अरविंद गुप्ता ने काफी पैसे खर्च कर सबको माईनेज कर लिया और हमारा नवीन के साथ सगाई 15 फरवरी 20 को तय कर दिया । बाद में एक साजिश के तहत वह अपने पुत्र को सगाई से पुर्व कहीं भगा दिया । अब वह शादी से इंकार कर रहा है । वहीं थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने कहा कि पीड़िता से प्राप्त आवेदन पर वार्ड पार्षद और उसके पुत्र सहित सात लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है ।