मदरलैंड संवाददाता, गोपालगंज
गोपालगंज। पंचदेवरी प्रखंड की खालगांव पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य शुक्रवार को शुरू हो गया। 1.22 करोड़ की लागत से इस भवन का निर्माण कराया जायेगा। पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत द्वारा जब से इसका निर्माण कराये जाने का प्रावधान शुरू हुआ है,उसके बाद जिले में सबसे पहले इस पंचायत में ही शुक्रवार को पदाधिकारियों की देख रेख में ले आउट कराया गया। बीडीओ डॉ आनंद कुमार विभूति,स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के असिस्टेंट इंजीनियर सुजीत कुमार सुमन व ओम प्रकाश त्यागी,जेई ओमप्रकाश गौतम,राजेश कुमार व रविकांत राय आदि पदाधिकारियों ने निर्माण स्थल पर पहुंच कर ले आउट का जायजा लिया। स्थानीय मुखियापति स्वामीनाथ भगत को पदाधिकारियों द्वारा इससे संबंधित कई आवश्यक निर्देश दिये गये। इस सुविधा को लेकर आस-पास के लोग काफी खुश थे। इस दौरान बीडीओ ने मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को पंचायत सरकार भवन की उपयोगिता के बारे में बताते हुए कहा कि यहां मुख्य भवन के साथ पंचायत स्तर के कर्मचारियों के लिए आवासीय भवन तथा सीएससी भवन का निर्माण भी कराया जायेगा। पंचायत सरकार भवन के समीप पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी। साथ ही जन-जीवन-हरियाली के तहत पौधारोपण भी किया जायेगा। पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए चयनित भूमि के बगल में स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण कराया जायेगा। इसे लेकर बीडीओ ने मुख्य रूप से मनरेगा पीओ व स्थानीय मुखिया को निर्देशित किया।

















