मदरलैंड संवाददाता, गोपालगंज 
गोपालगंज। थावे थाने के इटवा पुल में डूबने से 26वर्षीय महिला की मौत हो गई।बताया जाता हैं की नगर थाना के  सुकुलवा कला गांव के हरिहर साह अपनी पुत्री रमिता की शादी हिन्दू रीति रिवाज से थावे थाने के नारायणपुर गांव के स्वामीनाथ साह के पुत्र पप्पू साह से  2014 में हुआ था।जिसका एक लड़का तीन वर्ष का है।बच्चा होने के बाद भी दहेज की मांग लगातार की जा रही थी।ऐसे में ससुराल वालों ने दहेज में बाइक की मांग करने लगे। दहेज की मांग पूरा नही होने को लेकर प्रताड़ित करते थे।गुरुवार की शाम महिला की शव दहा नदी में मिलने से सनसनी फैल गई।मृतक के भाई श्रीराम साह ने आरोप लगाया है, की पप्पू साह कुंदन साह, चंदन साह ,नेहा देवी व सुगान्ति देवी ने मेरी बहन को लाठी डंडे से मारपीट कर हत्या कर इटवा पुल के दाहा नदी में फेंका दिया था।साथ ही मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि मेरी छोटी बहन रेखा कुमारी की शादी इस माह के आठ जून का था।जिसको बुलाने के लिए आए थे।लेकिन ससुराल वालों ने मेरी बहन को विदाई नही किया।उसके बाद नव तारीख को ससुराल वालों ने खबर दिया कि आपकी बहन कहा चली गई है।घटना की सूचना मिलने पर थावे थाने के एसआई श्रीराम ठाकुर अपने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर गुरुवार की देर रात शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।थानाध्यक्ष विशाल आंनद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद मायके वालों सौप दिया गया।वही उन्होंने बताया कि ससुराल वाले घर छोड़कर फरार है।पुलिस गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।
Previous articleखालगांव में 1.22 करोड़ की लागत से बनेगा पंचायत भवन
Next articleदुध विक्रेता की निधन पर संघ ने जताया शोक संवेदना 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here