मदरलैंड संवाददाता, बगहा

नगरथाना के टेंगराहा पुल पर पिकअप जे जा रहे नरकटियागंज के दवा व्यवसायी को लुटेरों ने मारी गोली

बगहा नगरथाना के एनएच 727 के टेंगराहा पुल पर पिकअप से जा रहे नरकटियागंज के दावा व्यवसायी शंकर प्रसाद के पुत्र राजू कुमार को दो बाइक सवार लुटेरों ने दिनदहाड़े गोली मार दी। व्यवसाई की गोली कंधे पर लगी है गोली चलाने के साथ दवा व्यव्सायी से दस लाख राशि की लूट करके एक बाइक पर सवार दो लुटेरे मौके से फरार हो गए। गोली चलाने के दैरान अपराधियों के फायरिंग से एक कपड़ा फेरी वाला जो बाइक से आ रहा था। उसके पैर में भी गोली लगी है। उसकी पहचान नगर के वार्ड 31 ईदगाह मोहलल्ला निवासी इदरीश मियां के रूप में की गई है। सूचना पर नगरथानाध्यक्ष भगतलाल मंडल पहुंच कर जख्मी व्यवसाई को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक डॉ.सुनील कुमार सिंह ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेतिया रेफर कर दिया। वही इदरीश मियां का इलाज अस्पताल में जारी है। चिकित्सक के बताया पेट और कंधे में दो गोली लगी है। पुलिस लुटेरों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। मौके से पुलिस प्रशासन को अपराधियों का एक हेलमेट प्राप्त हुआ है इस मौके पर भारी संख्या में बगहा थाना एवं एसडीपीओ संजीव कुमार ए एसपी धर्मेंद्र झा एवं नदी थाना कि पुलिस बल मौके वारदात स्थल पर मौजूद रहे।

Previous articleहर घर भाजपा अभियान को मिल रहा है अभूतपूर्व जन समर्थन- तारकेश्वर सिंह
Next article13 जून 2020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here