मदरलैंड संवाददाता , सिमरीबख्तियारपुर सहरसा
सिमरी नगर पंचायत के वार्ड नम्बर नौ शर्मा चोक को एनएच 107 से जोड़ने सड़क मार्ग में कई वर्षो से सड़क किनारे जमा गंदे पानी से उठ दूर्गंध से मोहल्लेवासी व राहगीरों का जीना मुहाल कर दिया है। जबकि यह काफी महत्वपूर्ण सड़क मार्ग है जो सिमरी बख्तियारपुर ,सलखुआ प्रखंड को एनएच 107 से सीधे जोड़ती है। यह मार्ग कारोबारी गतिविधियों का भी केंद्र है, लेकिन कई वर्षो से इस मार्ग में सड़क के किनारे सारे मोहल्लेवासियों ने अपने घरों का कचड़ा फैंक इस मार्ग की हालत आमजनों के लिए चलने लायक तक नहीं छोड़ा है । सड़क किनारे नगरवासियों का घरों का पानी बहता है और शाम ढलते ही शौचालय से वंचित आसपास के लोगों का सड़क के किनारे खुले में शौच करना रोजमर्रा की आदत सी हो गई है । और इससे उठने वाली दूर्गंध के कारण इस मार्ग से गुजरना दूर्लभ हो गया खासकर इस मोहल्ले में रहने वाले लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
क्या कहते हैं नगरवासी
स्थानीय निवासी पवन जायसवाल , मंगल शर्मा ,संजय पोद्दार , डा सुरेश साह , दिनेश भगत , बिशुनदेव शर्मा ने बताया कि इस मोहल्ले से आस पास के लोग अपने घरों से लेकर अपनी दुकान की सड़ी गली आलु प्याज की वोड़ी सड़क के किनारे फैंक जातें हैं और जमा गंदा पानी व कचड़ा से उठ रही दूर्गंध से इस सड़क में विराम लग रहा है। अब तो स्थिति यह है कि इस मार्ग लोगों ने रास्ता छोड़ दुसरे रास्ते से जाने को मजबुर हैं फिर भी आज तक इस जटिल समस्या का समाधान की दिशा में नप प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कदम उठाया नहीं जा रहा है नगर पंचायत में सबसे बड़ी समस्या घरों के पानी का निकासी हेतु नाला का निर्माण नहीं होना है जिस कारण से नगरवासी यत्र तत्र घरों का गंदा पानी बहाते हैं और तो और स्कूल के बच्चों को इस मार्ग से आने जाने में खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ सरकार हर गांव तक को खूले में शौच करने पर पाबंदी लगा रखा है और वैसे परिवार जिनके घरों में शौचालय नहीं है । उन्हें शौचालय मुहैया करवा रही है । पर इस सड़क मार्ग में नप प्रशासन की खूले में शौच मुक्त की धज्जियां उड़ रही है । जबकि नगर पंचायत के द्वारा चलंत शौचालय की व्यवस्था की गई है पर रख रखाव के कारण एक वस्तु बनकर रह गई है ।
क्या कहतें हैं पदाधिकारी
हम अपने नगर की साफ सफाई को लेकर कटिबद्ध हैं क्योंकि जब तक हम साफ सूथड़े नहीं रहेगें तबतक स्वस्थ्य कैसे रहेंगें । नगर के साफ सफाई काम पर लगे एनजीओं को सख्त हिदायत दी गई है कि सफाई में लापरवाही उनके भूगतान में बाधा उत्पन्न कर सकतीं है । इसलिए नगर की साफ सफाई हर हाल में होनी चाहिए ।