सुरेन्द्र सिंह
मदरलैंड संवाददाता, बदायूं
सब्जी विक्रेता की बुग्गी पर गिरा हाई टेंशन तार घोड़े की मौके पर मौत सब्जी विक्रेता बाल बाल बचा।
क्षेत्र के गाँव मनिकापुर के मुन्ने हसन अपने जीवन यापन व परिवार चलाने के लिए सब्जी बेचने का कार्य करते हैं जहाँ शनिवार की रात 9 बजे मुन्ने हसन अपने बेटे छोटे के साथ बुग्गी से सब्जी बेंचकर लौट रहे थे वहीं गाँव मे पहंचते ही पूर्व प्रधान फखरुल हसन के घर के पास से हाई टेंशन लाइन का तार टूट गया जो मुन्ने हसन की बुग्गी पर घोड़े के उर गिर गया और तेज धमाके के साथ मौके पर घोड़े की मौत हो गई और मुन्ने हसन और उनका बेटा छोटे बाल बाल बचे ग़ांव में जर्जर लाइन से हादसा होने की संभावना बनी रहती है जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है