मदरलैंड संवाददाता, गोपालगंज
सूबे में शराबबंदी के बाद राज्य सरकार का पूरा जोर इसे सख्ती से लागू करने को लेकर है, जिसका पूरा दारोमदार राज्य पुलिस के कंधों पर है. राज्य की पुलिस शराब के कारोबार पर काफी हद तक शिकंजा कसने में कामयाब भी रही है. पुलिस की कार्यवाही के बदौलत कई शराब माफिया सलाखों के पीछे पहुँच गए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ गाहे-बगाहे पुलिस के ही संरक्षण में शराब के अवैध कारोबार की शिकायतें भी आती रहती हैं। ऐसी ही एक शिकायत प्राप्त हुई है कटेया थाने के पंचदेवरी प्रखंड अंतर्गत कुईसा खुर्द गाँव से।
कुईसा खुर्द गाँव के ग्रामीणों ने जिले के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी को दिए आवेदन में गंभीर आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने जिले के पुलिस कप्तान को दिए आवेदन में कटेया थाने में पदस्थापित व पंचदेवरी पिकेट के प्रभारी एएसआई सुनील कुमार पर शराब माफियाओं से मिलीभगत आरोप लगाया है. ग्रामीणों की माने तो आरोपी एएसआई अवैध शराब ले जा रहे वाहनों को जब भी पकडते हैं, तो उसे जब्त करने के बजाय माफियाओं से मोटी रकम ले कर शराब व वाहन दोनों को छोड़ देते हैं. यह कारनामा हर रोज दसियों बार होता है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उनका गाँव सीमाई क्षेत्र में होने के कारण वे हमेशा यह कारस्तानी देखतें हैं. इसकी शिकायत मौखिक रूप से कटेया थाना प्रभारी से भी की गई है, फिर भी हालात नहीं सुधर रहें हैं, उल्टा थाना प्रभारी के द्वारा ग्रामीणों पर ही आरोप लगा दिया गया कि ग्रामीण ही अवैध शराब का कारोबार करते हैं। यही नहीं ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि आरोपी एएसआई के द्वारा पैसों की उगाही के लिए कई दलाल रखे गए हैं, जो कहीं भी शराब पकड़े जाने पर माफियाओं स पैसे की डील करते हैं. नतीजन, क्षेत्र में लगातार दारू माफियाओं की संख्या बढ़ती जा रही है। पुलिस अधीक्षक को दिए गए आवेदन में कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही 50 से भी अधिक ग्रामीणों के हस्ताक्षर मौजूद हैं।