भारत और चीन के बीच सीमा पर जारी विवाद को सुलझाने के लिए लगातार वार्ता का सिलसिला जारी है। सोमवार को भी दोनों देशों के बीच ब्रिगेडियर कमांडर, कमांडर ऑफिसर स्तर की वार्ता हो रही है। मई से जारी इस विवाद को सुलझाने के लिए अब तक़रीबन प्रतिदिन ही दोनों देशों के अफसर बात कर रहे हैं।

सोमवार को PP14 इलाके के पास वार्ता हो रही है. जिसमें गलवान इलाके में जवानों को वापस भेजने और फिर अप्रैल से पहले जैसी सामान्य स्थिति कायम करने को लेकर बातचीत जारी है। अब तक दोनों देशों के बीच पांच राउंड की वार्ता हो चुकी है, जिसमें मेजर जनरल लेवल, कॉर्प्स कमांडर लेवल, लेफ्टिनेंट जनरल लेवल की वार्ता हुई है। हालांकि, अभी तक कोई ठोस परिणाम नहीं निकला है। बीते दिनों खबर आई थी कि दोनों देशों की सेनाओं ने मामले को ठंडा करने के लिए कुछ किमी. तक अपने जवानों को पीछे हटा लिया है। हालांकि, भारत चीन की आर्मी को पूरी तरह से हटाना चाहता है और अप्रैल से पहले के स्टैंड वापस लाना चाहता है।

आपको बता दें कि दोनों देशों की फौजें मई की शुरुआत में पेंगोंग झील के पास आमने-सामने आ गई थीं। तब दोनों के सैनिकों के बीच हाथापाई होने तक की ख़बरें सामने आई थी। उसी के बाद चीन ने उस पार अपने सैनिकों की तादाद बढ़ा दी, साथ ही कुछ निर्माण भी किया। जिसका भारत ने विरोध जताया और भारत ने भी सैनिकों की संख्या बढ़ाई। हालांकि, भारत की तरफ से बातचीत के रास्ते को पूरी तरह से खुला रखा गया।

Previous articleसिमरी नगर पंचायत में मिला कोरोना पॉजिटिव के चार मरीज
Next articleभारत और नेपाल के बीच असाधारण संबंध हैं, दुनिया की कोई ताकत इसे नहीं तोड़ सकती : राजनाथ सिंह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here