उत्तराखंड के टिहरी जिले में भिलंगना ब्लॉक के सौंप-सीताकोट मोटर मार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी। इस दौरान हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों युवक सामान खरीदारी करने के लिए घर से चमियाला बाजार जाने के लिए निकले थे। घटना रविवार शाम करीब पौने चार बजे की बताई जा रही है। कार संख्या पीबी 07 बीक्यू-5705 सौंप गांव के पास अचानक अनियंत्रित होकर सीधे 300 मीटर गहरी में गिर गई।

हादसे में सरकंडा गांव निवासी वाहन चालक अरविंद रावत (35) पुत्र भगवान सिंह और सौंप गांव निवासी धनपाल उर्फ डब्बू (26) पुत्र प्रकाश लाल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के कारण नहीं चल पा रहा पता हादसे की सूचना मिलते ही सौंप गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंचे| वहीं किसी तरह शवों को खाई से सड़क तक पहुंचाया गया। थानाध्यक्ष प्रदीप रावत ने बताया मृतकों का पंचनामा भरकर शव पोस्ट मार्टम के लिए जिला चिकित्सालय बौराड़ी भेजे जा रहे है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मृतक धनपाल पंजाब के एक होटल में नौकरी करता था। वह अप्रैल में ही अपने घर आया था। परन्तु लॉकडाउन के कारण वह वापस नहीं जा सका। अरविंद रावत घनसाली क्षेत्र में वाहन चालक का काम करता था।आपकी जानकारी के लिए बता दें की सुनसान स्थान पर दुर्घटना होने की वजह से दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Previous articleभारत और नेपाल के बीच असाधारण संबंध हैं, दुनिया की कोई ताकत इसे नहीं तोड़ सकती : राजनाथ सिंह
Next articleस्कूलों के शैक्षिक सत्र को ऑनलाइन माध्यमों से शुरू करने की महाराष्ट्र सरकार ने दी अनुमति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here