मदरलैंड संवाददाता,
गोपालगंज। आठवीं के छात्र प्रिंस कुमार को उसके दो दोस्तों ने बहला कर नजदीकी के एसएन पांडेय डिग्री कालेज में ले जाकर इट पत्थरो से सिर पर एवम् शरीर के अन्य हिस्सों जानलेवा हमला किया। उसके पश्चात चाकू से मारने के भी प्रयास किया गया लेकिन उस समय चाकू नहीं मिल पाया।12 घंटे के अंदर थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार पासवान ने अपहरण कांड का सुलझाया गुथी,छात्र को बरामद कर दो अपहरणकर्ताओं को भी किया गिरफ्तार, उसके बाद अपहरणकर्ताओं ने बोरे में भर कर पास के चवर के पुल से फेकने के लिए लेकर जाने के क्रम में मौजे खजुरिया के शिव मंदिर के पास गाड़ी से गिरने पर पीड़ित लड़के ने बोरे अन्दर से हलचल की जिसको आस पास गांव के ग्रामीण देख कर दौड़ कर आए। लोगों के जमा होने पर शातिर अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हुए। ग्राम वासियों ने पीड़ित को बोरे से बाहर कर सिधवलिया अस्पताल में भर्ती कराया। आपको बताते चलें कि पीड़ित प्रिंस कुमार के बयान के आधार पर फिरोज का पुत्र मंजूर और असलम का पुत्र इदरीश को आरोपित किया गया है, जिसमें दो अपहरणकर्ता को पुलिस गिरफ्तार किया है ,मिली जानकारी के अनुसार दोनों अपहरणकर्ताओं के पिता सिधवलिया बाजार पर नाई के कार्य करते हैं।