मदरलैंड संवाददाता,

हसनपुरा(सीवान) ।हुसेनगंज थानाक्षेत्र के सहुली पुरैनी उत्तर टोला में रास्ते व नाद-खूंटा गाड़ने को ले दो पक्ष आपस मे भीड़ गये। जमकर मारपीट हुई। जिसमे  वृद्ध, महिला व बच्चो समेत दर्जनो लोग घायल हो गये। पीएमसीएच पटना में इलाज के दौरान 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। घटना शनिवार की है। इस संबंध में मृतक के पुत्र बटन राम द्वारा हुसेनगंज थाने में गांव के ही 12 लोगो पर लाठी-डंडे, तलवार, फरसा व हॉकी से लैस हो घर मे घुस मारपीट कर घायल करने को ले नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। घटना के संबंध में घायल बुटन राम ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 9 बजे मेरी माँ फुला देवी गांव के ही मुंद्रिका राम के पलानी के आगे अपने निजी जमीन में नाद-खूंटा गाड़ रही थी। इसी मुद्रिका राम, शम्भू राम, श्रीराम, पंकज राम, पवन राम, अंगीत कुमार, अजित कुमार, रजनीश कुमार, सतीश राम, चंद्रपाल राम, उपेंद्र राम व सुनील कुमार लाठी-डंडे, तलवार, फरसा व हॉकी से लैस हो मेरे दरवाजे पर पहुच मेरी माँ के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने लगे। हो-हल्ला सुन जब मैं और मेरे पिता गांधी राम (60) वहां पहुचे तो हमलावरो द्वारा हमलोगों को भी मारपीट कर घायल कर जमीन पर गिरा दिया गया। इसी दौरान हमलावरों द्वारा घर मे घुस महिलाओ और बच्चो को भी पीटा गया। हो-हंगामा सुन जब गांव वाले दौड़े तब हमलोगों की जान बच पाई। सभी घायलों का इलाज हुसेनगंज पीएचसी में किया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल गांधी राम(60) को बेहतर इलाज के लिये सीवान भेजा गया। जहा घायल की स्थिति की गंभीरता को देखते हुये डॉक्टरों द्वारा उन्हें पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। जहा रविवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घायल वृद्ध की मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वही मौत की खबर मिलते ही हमलावर घर बार छोड़ मौके से फरार हो गये। मृतक के 4 पुत्र व 1 पुत्री है। सभी की शादी हो चुकी है। वही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस बाबत पुअनि पंकज कुमार ने बताया कि भूमि विवाद में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज थी। अब चूंकि इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई है। मामला 302 का हो गया है। आरोपियो की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है। दोषी बख्से नही जायेंगे। वही समाचार संकलन तक मृतक का शव पटना से पोस्टमार्टम के बाद घर लाया गया। जहा सोमवार को गांव में ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। वही आरोपी घर बार छोड़ मौके से फरार है।
Previous articleसदन में माफी मांगने के बाद शांत हुए समिति सदस्य।
Next articleइलाज के दौरान महिला की मौत, नाराज ग्रामीणों ने क्लीनिक पर किया हंगामा 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here