मदरलैंड संवाददाता,
गोपालगंज। मांझागढ़ पुलिस ने थाना क्षेत्र के माघी निमुइया ,गौसिया बथुआ, मधुसरया,सहलादपुर, दानापुर सहित पांच गांव में शनिवार और रविवार की रात्री छपेमारी कर आठ चोरी के बाइक तथा तीन अपराधी को गिरिफ्तार कर पुलिस एक बड़ी कामयाबी हासिल किया है। थाना प्रभारी छोटन कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि दानापुर के विश्वनाथ यादव के पुत्र उमाशंकर यादव के घर छपेमारी कर लाल रंग और कला रंग के दो चोरी के बाइक साथ मधुसरया गांव के पृथ्वी यादव के पुत्र लालधर यादव के घर छपेमारी कर चोरी के एक बाइक कला रंग के साथ सहलाद पुर गांव के रामराज यादव के पुत्र के शिवजी यादव के घर छपेमारी कर चोरी के हीरो स्प्लेंडर बाइक के साथ तीनो को गिरफ्तार कर पूछताछ कर जेल भेज दिया गया। इनके निशान देही पर दूसरी तरफ मधुसरया गांव के चन्देश्वर सहनी के पुत्र गुडू सहनी के घर छपेमारी कर लाल रंग के चोरी की बाइक गौसिया बथुआ गांव के रामायण यादव के पुत्र राकेश यादव के घर छपेमारी कर कला रंग के चोरी के बाइक माघी निमुइया गांव के रामायण यादव के पुत्र रामू यादव के घर छपेमारी कर लाल रंग और कला रंग के दो चोरी के बाइक बरामद की गई है लेकिन ये तीनो अपराधी फरार है। जिनके गिरफतारी के लिए छपेमारी की जा रही है।