सुरेन्द्र सिंह
मदरलैंड संवाददाता, बदायूं
ग्राम मचलई मे बिते दिनों एक गाय गांव के नजदीक भोजराम पुत्र चितान मौर्य के खेत मे लगे कटीले तार से कट गई और काफी जख्मी हो गई
जिसका इलाज भी कराया गया काफी इलाज के बाद कोई सुधार नहीं हुआ और 15/06/2020 की सुबह गाय की मृत्यु हो गई
खेत मे लगे कटीले तार से आये दिन गाय कटती रहती है और खेत मालिक तार हटाने से इनकार कर देता है खेत मै और भी तरह से जानवरों को रोका जा सकता है लेकिन यह बात खेत मालिक सुनने को तैयार नहीं है खेत मालिक का कहना है गाय मरती है तो मरे हम तार नही हटायेगे
सरकार से अनुरोध है की खेत मालिक से तार को हटाने के लिए कहे । ताकि और कोई बेजुबान जानवर वे मौत न मरे