मदरलैण्ड संवाददाता, राघोपुर (सुपौल )
थाना क्षेत्र के एन एच संतावन पर रविवार की रात गांधीनगर सिमराही में पिक-अप ने मोटरसाइकिल को ठोकर मार दी जिससे मोटर साइकिल सवार गंभीर रूप से जख्मी होगया वही मोटरसाइकिल सवार विजेन्द्र यादव गंभीर रुप से घायल हो गये।घायल को सिमराही रेफरल अस्पताल लाया गया जहां डा.निलेश कुमार ने प्राथमिक उपचार उपरांत उसे डी एम सी एच दरभंगा रेफर कर दिया गया। घटनास्थल पर उपस्थित मो. सलाऊद्बीन ने बताया कि पिक-अप BR01G/H5548 सिमराही की ओर से आ रहा था। विजेन्द्र मोटरसाइकिल से डिवाइडर पार करने के लिए सड़क पार करने के लिए मुड़ा तभी पीछे से आ रही तेज पिंक अप वाहन ने ठोकर मार दिया ओर सड़क पर पलट गया ड्राईवर गाड़ी से निकल भागने में सफल रहा।घटना की सुचना पर राघोपुर थानाध्यक्ष सरोज कुमार घटनास्थल पर पहुंच अनुसंधान में जुट गई है l