मदरलैण्ड संवाददाता,
भारत नेपाल सीमा/पू च:- लॉक डाउन में पूरा शहर जहां सोया हुआ है। घर में रहें सुरक्षित रहें का नारे लगा रहे हैं वह पूर्वी चंपारण जिले के भारत-नेपाल सीमा पर स्थित बनकटवा प्रखंड के अठमोहान एसएसबी कैम्प के इंस्पेक्टर ओमकार सिंह के नेतृत्व में दो अलग-अलग जगहों पर देर रात गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए भारत से नेपाल ले जा रहे लाखों रुपए का खैनी तथा शराब को किए जप्त।
इसकी जानकारी देते हुए कमांडेंट ओमकार सिंह ने बताया कि हमको गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्करों के द्वारा नशीला समान भारत से नेपाल ले जाने के लिए तस्कर निकल चुके हैं बॉर्डर की तरफ। तो हमने तुरंत अपने जवानों के साथ स्थानीय बिजबनी गांव के पास बरुवा पोखरा के पास पहुंचे।
जहां पर मेरे जवानों के द्वारा एक चार पहिए टेंपो को रोका तो उसमें से दो तस्कर भागने का प्रयास किया जहां पर जवानों के द्वारा दोनों तस्करों को पकड़ लिया गया। टेंपो में रखें 178 किलो खैनी को किया गया जप्त।
जबकि दूसरी ओर उसी समय बिजबनी गांव में एक तस्कर को 12 लीटर देसी शराब के साथ किया गया गिरफ्तार। जो चिरैया थाना क्षेत्र के महदीपुर से लेकर आ रहा था तभी जवानों ने बकरा। कागजी प्रक्रिया करने के बाद जितना पुलिस को सौंप दी गई है।

















