मदरलैण्ड संवाददाता,
- लूट पाट की नियत से घटना को दिया गया अंजाम
एंकर : बिहार के सीतामढ़ी में अपराधियो ने लूट पाट की घटना को अंजाम देने की दिए एक आदमी को गोली मार दी है। जख्मी को इलाज के लिए शहर स्थित निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। घटना जिले पुपरी थाना क्षेत्र के बाजार समिति के समीप की है। जहां मोर्निंग वाक के लिए निकले राकेश सिंह को बाइक सवाई दो अपराधियो ने गोली मार चेन और मोबाइल छीन दिया है। अनानं फानन में जख्मी को स्थानीय लोगो द्वारा शहर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सक डॉ वरुण कुमार ने बताया कि जख्मी के दाहिने पर की जांघ में गोली लगी है। जिसका इलाज जारी है। जख्मी पेशे से मार्बल का व्यवसायी बताए जा रहा है। इस घटना से सीतामढी जिला के व्यापारी वर्ग के लोग डरे सहमे हुए हैं

















