मदरलैण्ड संवाददाता,

कलुआही थानाक्षेत्र के बेलाही गांव में भी इन दिनों जमीन हड़प्पों आंदोलन शुरू हो गया है जिससे गांव के सामाजिक सौहार्द की जगह गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है की गांव से बाहर खेतिहर जमीन में कुछ लोग घर बना लिये है जहां तक कोई रास्ता नही है। रविवार दोपहर सैकड़ों महिला-पुरुषों जमा होकर महज कुछ ही घंटो में करीब आधे किमी लंबाई की दस  फीट की कच्ची बना लिया। इसकी सूचना उन लोगों को नही दी गई जिसके खेत से होकर यह रास्ता बनाई गई। इतना ही नही रास्ता बनाने के दौरान खेत में लगी मूंग की फसल व धान के बिचड़े को भी काफी नुकसान पहुंचाया गया। इस की जानकारी होने के बाद खेत के मालिकाना अधिकार रखनेवाले भी वहां पहुंच गये जिसके बाद दौनो पक्ष में जमकर हंगामा हुआ। स्थिति की गंभीरता देखते हुए स्थानीय लोगों द्वारा कलुआही थाना को सूचना देकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया लेकिन चार-पांच किमी दूरी तय करने में पुलिस को तीन घंटे से भी अधिक समय लग गया। दोपहर में दी गई सूचना के बाद शाम के समय एक चौकीदार व एक सिपाही के साथ एक पदाधिकारी पहुंचे जहां हजारों के संख्या में जमा हुए जमीन कब्जा जमाने वाले पक्ष के लोग व किसानों में जमकर फिर से धक्का मुक्की शुरू हो गई। कुदाल लिए दर्जनों लोगों ने जमीन वालों को पुलिस के सामने ही खेत से खदेड़ कर भगा दिया। पुलिस बस देखती ही रही अगर उसने कुछ किया तो इतना की उसने खेत के मालिकों को ही वहां से जाने को कहा। पुलिस के रवैया से खेत मालिकों में निराशा व्याप्त है और गांव में जबरदस्त तनाव है जिससे स्थिति कभी भी बिस्फोटक हो सकती है।
Previous articleपराईवेट कोचिंग संचालक भुखमरी के कगार पर,नहीं है इस ओर किसी का ध्यान।
Next articleबांस और बल्ले के सहारे की जा रही बिजली की आपूर्ति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here