मदरलैण्ड संवाददाता,
चकिया/ पू च – थाना क्षेत्र के गांव ईमाद पट्टी के सामने एनएच 28 पर रविवार के देर रात पिकअप व बाईक टक्कर में बाइक पर सवार तीन युवक घायल हो गये घायलों की पहचान मुन्ना राम पिता राजेन्द्र राम, मोहन राम पिता रामचंद्र राम जबकि तीसरे घायल की पहचान सदरे आलम पिता शैख ईमाम अली सभी का ग्राम गडहिया थाना मधुबन का रहने वाला बताया गया है. गम्भीर रूप से दो घायल मुन्ना राम व मोहन राम को ईलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति गंभीर देख बेहतर ईलाज के लिए श्री कृष्ण सिंह मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया जबकि तीसरे घायल सदरे आलम का इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.दुर्घटना में शामिल पिकअप तथा बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है .वहीं पिकअप वाहन चालक वाहन को घटना स्थल पर छोड़ मौके का लाभ ले फरार होने में सफल रहा.घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम के सामने सड़क पर बने कट पर बाइक सवार करीब के पम्प पर तेल लेने के लिए सड़क क्रॉस कर रहे थे कि उसी क्रम में मुजफ्फरपुर दिशा की ओर जा रही पिकअप वाहन चालक ने जबरदस्त ठोकर मार दिया जिस कारण बाइक पर सवार तीनों युवक घायल हो गए.
















