मदरलैंड संवाददाता , सिमरी बख्तियारपुर , सहरसा
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के तरियामा पंचायत के वार्ड नम्बर 4 में हथियार बल पर घर में घुसकर गाली गलौज करना एक युवक को महंगा पड़ गया । वहीं ग्रामीणों ने पकड़ उसे पुलिस के हवाले कर दिया । वहीं गृहस्वामी सिकेंद्र साह ने थाना में आवेदन देकर कहा कि मंगलवार को दिन के करीब 11 बजे विनीत कुमार एकपढा निवासी अपने तीन साथियों के साथ मेरे घर के पीछे से घर के आंगन में प्रवेश कर गया । जिसका मेरी पत्नी और बेटी ने विरोध किया तो वह अपने हाथ हथियार लहराते हुए गाली गलौज करने लगा । यह देख मेरी पत्नी और बेटी ने शौर मचाया । शौर सुनकर आसपास के लोग दौड़ कर आए तब तक उसका तीन साथी भाग निकला । वहीं ग्रामीणों द्वारा विनीत कुमार को थ्रीनट के साथ धर दबौच लिया और पुलिस को सूचना दिया और सूचना पर पहुंचे थाना के सअनि पंकज कुमार को हथियार के साथ पकड़े युवक को सौंप दिया । वहीं थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि गृहस्वामी से प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है ।