विश्व के सबसे अधिक उम्र के भारतीय क्रिकेटर वसंत रायजी की मौत के बाद खेल जगत के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर मैट पूरे का देहांत हो गया है । वह 90 वर्ष के थे। ऑलराउंडर पूरे ने 1953 से लेकर 1956 तक दो महान खिलाड़ी बर्ट सुटक्लिफ और जॉन रीड के साथ 14 टेस्ट मुकाबलों में न्यूज़ीलैंड का प्रतिनिधित्व किया था।

अपने करियर में 45 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 355 रन बनाने वाले पूरे को अपने खेल से अधिक एक अवारा कुत्ते को पकड़ने के लिए याद किया जाएगा। दरअसल, 1955 में बेंगलुरू में एक क्रिकेट मैच के बीच मैदान पर आए कुत्ते को पकड़ने के बाद उन्हें 12 एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने पड़े थे। स्टफ डाट काम NZ के मुताबिक, पूरे, ‘‘बेंगलुरू में न्यूजीलैंड के लिए खेल रहे थे और जब एक आवारा कुत्ता मैदान पर आ गया तो वह उसे पकड़ने में हिचकिचाए नहीं।’

रिपोर्ट के मुताबिक, वह कुत्ते को पिच से दूर ले गए थे, किन्तु राष्ट्रीय टीम में यह डर बैठ गया था कि इस कुत्ते से उन्हें रेबीज हो गया होगी। इसके मुताबिक, पूरे के बेटे रिचर्ड ने कहा कि, ‘टूर पर कोई डॉक्टर उनके साथ नहीं था, जिसे पूरे को अगले दो सप्ताह के लिए हर दिन एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने पड़े, उन्हें लगभग 12 इंजेक्शन लगवाने पड़े जिनमें से कुछ उनके साथियों ने लगाए थे।’

Previous articleसुशांत की मौत से पिता को लगा गहरा सदमा
Next articleहर दिन दुनिया भर में कोरोनो वायरस के 1,00,000 से ज्यादा मामले : WHO

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here