मदरलैंड संवाददाता, मधुबनी
मधुबनी जिला जयनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राशन कार्ड से वंचित हजारों परिवार को अभी तक राशन कार्ड नही मिल पाया है।बिहार सरकार द्वारा राशन कार्ड से वंचित परिवारों को जीविका के माध्यम से आपदा के समय नया आवेदन जमा कर कार्ड 9 दिनों में बनाने का फरमान सुनाया गया था।जिसके लिए 15 अप्रैल से 29 अप्रैल तक आवेदन लिया गया।प्राप्त सभी आवेदश को आँनलाईन के लिए जीविका द्वारा प्रखंड में जमा कर दिया गया।आवेदन जमा किए एक महीने हे ज्जदा का समय बीत जाने के बावजूद अभी तक वंचित परिवारों के बीच राशनकार्ड का वितरण नही किया जा सका है।नया राशनकार्ड निर्णत नही होने के कारण इस करोना संकट के समय बिहार सरकार द्वारा प्रति कार्डधारकों के बीच मदद दिए जाने वाला एक हजार रुपये भी लोगों को अप्राप्त है।अभी तक राशन कार्ड निर्गत नही किए जाने पर राजद के युवा नेता सचिन चौधरी ने बताया कि बिहार सरकार के कथनी व करनी में जमीन आसमान का फर्क है। 9 दिनों में राशनकार्ड निर्गत करने का झूठा वादा किया गया।गरीबों असहाय राशनकार्ड से वंचित परिवारों को न तो राशन का लाभ मिला है और नही हजार रुपये की मदद तीन महीने मुफ्त राशन व एक हजार। रुपये का वादा किया गया।लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी राशन से वंचित परिवारों के बीच कार्ड का वितरण नही किया जना प्रशासनिक कार्यशैली पर सवालिया निशान खडा़ कर रहा है।