मदरलैंड संवाददाता,राघोपुर

थाना क्षेत्र के हरिपुर पंचायत स्थित वार्ड नम्बर एक से मंगलवार को श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सुपौल ने अपने अन्य पदधिकारियी के साथ पहुचकर दो नवालिक को श्रम करते पकरकर अपने साथ राघोपुर थाना लेकर पहुँचा। जहाँ उन्होंने राघोपुर थाना में प्रार्थमिकी दर्ज करने हेतु एक विभगिय आवेदन देकर दोनों नवालिक को अपने साथ ले गया। जानकारी देते श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राघोपुर रोहित कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि हरिपुर पंचायत वार्ड नम्बर 1 की वार्ड सदस्य शोभा देवी के द्वारा मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से बनने वाली सोख्ता निर्माण कार्य मे नवालीक से कार्य करवाया जा रहा है। बताया कि सूचना पर जब जाँच के लिए उक्त गांव पहुचा तो जाँच के क्रम में पाया कि एक 17 वर्षीय बालक और एक 15 वर्षीय बालक सोख्ता निर्माण में काम कर रहा था। वही कुछ अन्य लोग भी अपने अपने मोबाइल फ़ोन में कैद किए सोख्ता निर्माण में नवालिक बालक की काम करते दिखाया। बताया कि उसके बाद उक्त दोनों बालक के परिजनों से पूछताछ किया। पूछताछ के क्रम में बहला फुसलाकर काम करवाने का बात सामने आया। उन्होंने बताया कि इस दौरान उसके साथ श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी त्रिवेणीगंज विधानचंद सिंह, सुपौल के रणविजय कुमार, बसंतपुर के सोनू कुमार शामिल थे।
वही इस बावत राघोपुर थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या दर्ज कर आगे की प्रक्रिया की जा रही है। पदाधिकारी सुपौल ने अपने अन्य पदधिकारियी के साथ पहुचकर दो नवालिक को श्रम करते पकरकर अपने साथ राघोपुर थाना लेकर पहुँचा। जहाँ उन्होंने राघोपुर थाना में प्रार्थमिकी दर्ज करने हेतु एक विभगिय आवेदन देकर दोनों नवालिक को अपने साथ ले गया। जानकारी देते श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राघोपुर रोहित कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि हरिपुर पंचायत वार्ड नम्बर 1 की वार्ड सदस्य शोभा देवी के द्वारा मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से बनने वाली सोख्ता निर्माण कार्य मे नवालीक से कार्य करवाया जा रहा है। बताया कि सूचना पर जब जाँच के लिए उक्त गांव पहुचा तो जाँच के क्रम में पाया कि एक 17 वर्षीय बालक और एक 15 वर्षीय बालक सोख्ता निर्माण में काम कर रहा था। वही कुछ अन्य लोग भी अपने अपने मोबाइल फ़ोन में कैद किए सोख्ता निर्माण में नवालिक बालक की काम करते दिखाया। बताया कि उसके बाद उक्त दोनों बालक के परिजनों से पूछताछ किया। पूछताछ के क्रम में बहला फुसलाकर काम करवाने का बात सामने आया। उन्होंने बताया कि इस दौरान उसके साथ श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी त्रिवेणीगंज विधानचंद सिंह, सुपौल के रणविजय कुमार, बसंतपुर के सोनू कुमार शामिल थे।
वही इस बावत राघोपुर थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या दर्ज कर आगे की प्रक्रिया की जा रही है।
Previous articleएम्स के पूर्व चिकित्सक ने बरौली में मरीजों का किया निःशुल्क इलाज
Next articleइलाज के दौरान महिला की मौत,परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here