छपरा । चीन के बॉर्डर पर चल रही तनाव और गोलीबारी में परसा थाना क्षेत्र के दिघरा गाँव के सैनिक सुनील कुमार की शहाद होने की खबर निराधार निकला।सकुशल होने की खबर मिलते ही परिजन समेत ग्रामीणों ने भगवान के प्रति अभार ब्यक्त किया।शहीद होने की खबर पर बुधवार को सैकड़ो ग्रामीण तथा जनप्रतिनिधि दरवाजे पर पहुँच सुनील कुमार के परिजनों की सांत्वना देने में जुटे थे।पत्नी मेनका देवी माता का रो रो कर बुरा हाल था।कोई पत्नी को संभाल रहा था तो कोई सुनील के माँ को समझाने और आंख की आंसू पोछने में जुटे थे।तभी सुनील कुमार के चचेरा भाई भूषण कुमार राय पर सुनील कुमार के पदाधिकारी का फोन आया और सुनील की सकुशल होने की आश्वसन दिया।और बोला की 15 मिनट बाद अच्छी खबर मिल सकती है।कुछ देर बाद पुनः भूषण राय पर फोन आया और सुनील कुमार से कॉफ्रेंस पर बात कराया गया।जिसमें सुनील ने सकुशल होने की बात बताया और परिजन को जल्द सूचना देने की बात कहा।

पत्नी छोटा भाई चाचा ने भी फोन से वार्तालाप कर हुआ संतुष्ट

सुनील की सकुशल होने की खबर पर परिजन के किसी सदस्य या ग्रामीण को भरोसा नहीं हो रहा था।सकुशल की खबर पर कुछ देर के लिए महौल दो भागों में बट गया।परिजन गम में थे तो ग्रामीण के चेहरा पर खुशी दिख रही थे।पत्नी की संतुष्टि नहीं होने पर पदाधिकारी द्वारा पत्नी मेनका देवी के मोबाईल पर सुनील कुमार से बात कराया गया।पत्नी से रोते हुए प्रस्तिथि में बात कर रही थी ज्यो ही सुनील कुमार की बात से संतुष्ट हुई पत्नी की आँख से ख़ुशी की आँसू छलक उठा।और तेजी से बेटी को गले लगाकर पापा की सकुशल होने की ख़ुशी का इजहार कर भगवान को याद कर नमन की।वही छोटा भाई अनिल कुमार चाचा रविंद्र राय ने भी दूरभाष पर बात कर संतुष्ट होकर भगवन के प्रति अभार ब्यक्त किया।वही जिला प्रशासन द्वारा भी सकुशल होने की पुष्टि किया गया।

• सुनील के पत्नी को शहीद होने की मिली थी सूचना:

पत्नी मेनका देवी ने बताई की मंगलबार की शाम मोबाईल पर फोन आया और पूछा गया कि आप सुनील कुमार के कौन बोल रही है।मेनका देवी ने उनकी पत्नी बोलने की बात कही तभी पदाधिकारी द्वारा पिता से बात करने के लिए कहा गया पत्नी पिता जी को प्रदेश होने की बात कहने पर पदाधिकारी द्वारा सुनील कुमार को चीन के लदाख में शहीद होने की जानकारी दिया गया।

• गलत फहमी में पदाधिकारी ने दिया सुनील की शहीद होने की सूचना:

सुनील की शहीद होने की सूचना के सन्दर्भ में परिजनों ने बताया कि चीन के बॉर्डर पर जब गोली बारी होने के क्रम में तीन सैनिक शहीद हुए थे।शहीद सैनिक के पास ही सुनील कुमार का पहचान पत्र गिर गया था।और जो सैनिक शाहिद हुए थे उनके चेहरा सुनील से मिलता जुलता था।और शहीद के समीप पहचान पत्र गिरने की आशंका में पदाधिकारी द्वारा गलत फहमी में सुनील कुमार के परिजन को शहीद होने होने की सूचना दिया गया था।जब बुधवार की सुबह 8 बजे सुनील की रिकवरी होने पर पदाधिकारी द्वारा पुनः परिजन को फोन पर सुनील की सकुशल होने की जनकारी दिया गया।

• जब 12 घंटे बाद गम की महौल ख़ुशी में दबदिल हो गया:

मंगलवार की देर शाम को सुनील कुमार की लदाख में शहीद होने की सूचना मिलते ही माता पिता सुखदेव राय पत्नी मेनका देवी भाई अनिल कुमार समेत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।लगभग 12 घंटे से लगातार परिजनों की चीख पुकार से महौल गमहिन हो गया था।पत्नी मेनका देवी और माता चंद्रावती देवी की तबियत ख़राब होने की स्तिथि में है।मंगलवार की दिन परसा के लिए अमंगल रहा और बुधवार की सुबह सुनील के परिजन के लिए मंगल में तब्दील हो गया।

Previous article पुलिस ने दो अंतरराष्ट्रीय मूर्ति तस्कर को किया गिरफ्तार
Next article अवैध कब्जे को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने की कार्रवाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here