मदरलैंड संवाददाता,
बड़हरिया (सीवान) । बड़हरिया प्रखंड में लाखों की लागत से बनकर भव्य सूचना प्रौद्योगिकी दो मंजिला भवन का उद्घाटन बुधवार को बड़हरिया के जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह एवं प्रखंड प्रमुख रीता देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ,अंचलाधिकारी गौरव प्रकाश द्वारा संयुक्त रूप से विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद फीता काटकर किया गया। इस दौरान प्रखंड के तमाम मुखिया पंचायत समिति सदस्य समाजिक कार्यकर्ता एवं प्रखंड के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। मालूम हो कि इस भवन में प्रखंड कार्यालय एवं अंचल कार्यालय स्थानांतरित कर दिया गया है । नए भवन में प्रखंड कार्यालय स्थानांतरित होने से कार्यालय के कर्मचारी वर्ग एवं प्रखंड के लोगों में खुशी का माहौल था। इस भवन में पहुंचने वाले लोगों के बैठने उठने की समुचित व्यवस्था मौजूद है। इस अवसर पर बीएओ रवि शुक्ला, विधायक प्रतिनिधि माधव सिंह, प्रमुख पति प्रदीप सिंह, अमिरुलहा सैफी मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष, अच्छेलाल सिंह, मुखिया रामबालक सिंह ,हसमुद्दीन खान , जुझारू पंचायत समिति फहीम आलम, मुखिया रामचंद्र यादव ,हरजीत माझी , वीरेंद्र यादव ,सबिल अहमद ,पंचायत समिति सदस्य प्रेम प्रकाश सोनी ,सरपंच अरविंद श्रीवास्तव आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।