मदरलैंड संवाददाता,

• पक्ष-विपक्ष को भूलकर देश के जवानों का हौंसला बढायें- संगम बाबा
जहा हम सभी देशवासी कोरोना संकट काल से लङ रहे हैं,वहीं इसी बीच भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुए हिंसक झड़प में भारत के 20 वीर सपूत शहीद हो गये । उन वीर सपूतों के शहादत को नमन है । जिस तरह देश के वीर जवान रात-दिन अपने जान की बाज़ी लगाकर अपने देश की सुरक्षा कर रहे हैं वहीं भारत के हर नागरिक का कर्तव्य बनता है की पक्ष-विपक्ष को भूलकर देश के साथ खड़ा हो । सरकारे आयेंगी और जायेंगी लेकिन देश की अखंडता पर आंच न आए इसके लिए हम सबों को देश के जवानों का हौंसला बढ़ाना होगा । उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने कोंध पंचायत के भगवानपुर, रामपुररुद्र-161 व चैनपुर राजवाड़ा गाँव में जनसम्पर्क के दौरान कही । वहीं संगम बाबा ने चैनपुर राजवाङा गाँव में सैकड़ों जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री के पैकेट का वितरण किया। मौके पर मो० नाज, टूटू सिंह, शहवाज आलम, बिट्टू सिंह, इमामूद्दिन अंसारी, दीपेश राय, शत्रुध्न प्रसाद सिंह, उपेंद्र सिंह, मुन्ना सिंह, अमित सिंह, लालू सिंह, तूफान राय, विनोद सिंह, सत्यनारायण सिंह, पंकज प्रताप सिंह, राजकिशोर सिंह, श्रीभगवान सिंह, दीपक सिंह,अजीत सिंह, मिथलेश, व रमेश मौजूद थे।
Previous articleभारतीय सैनिकों के शहादत पर डुमरसन में निकला कैंडल मार्च
Next articleशहर में विभिन्न जगहों पर जलजमाव से बिफरे विधायक 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here