मदरलैंड संवाददाता,
दारौंदा(सीवान) ।दारौंदा प्रखंड के बीआरसी भवन स्थित उच्च विद्यालय पर आये देश के विभिन्न राज्यों से प्रवासी मजदूरों की ब्लड सेम्पल को निकाल कर जांच के लिए भेजा गया है।बताते चलें कि प्रखंड के विभिन्न गांव में गुजरात,बंगाल,दिल्ली, महाराष्ट्र इत्यादि राज्यों से प्रवासी मजदूर अपने गांव आए है। 14 दिनों तक विधालय में क्वारंटाइन होने के बाद अपने घर जाकर होम क्वारंटाइन रहने के बाद उनके अंदर कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई देने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सब की स्क्रीनिंग करने के बाद उनका ब्लड सैंपल जांच करने के लिए भेज दिया है। अभी तक दारौंदा के विभिन्न गाँवो से आये कुल 110 लोगों का ब्लड सेम्पल डॉक्टर द्वारा लेकर सीवान जाच के लिए भेज दिया गया है।इन 110 मजदूरों की ब्लड सेम्पल जाँच करने के बाद होम क्वारंटाइन के लिए भेज दिया जायेगा।