मदरलैंड संवाददाता, बेतिया
नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में संक्रमण रोकने को लेकर लागू किया गया लॉकडाउन खत्म होने के बाद नगर परिषद के 27 सैरातों की बंदोबस्ती की दूसरी निविदा जारी की गयी है। दूसरे चरण में 2 जुलाई को लगने वाली बोली में करीब तीन करोड़ के राजस्व वाले इन 27 सैरात शामिल हैं। जिनमें 2.28 करोड़ से भी अधिक के न्यू बस स्टैंड के अलावें 5 लाख सुरक्षित जमा वाले नजरबाग पार्क की बंदोबस्ती भी शामिल है। वही 4.70 लाख के होर्डिंग्स-विज्ञापन, 3.79 लाख सुरक्षित जमा वाला अवन्तिका चौक से खुदाबख्श चौक तक तथा 3.20 लाख सुरक्षित जमा वाले छोटा रमना मार्केट समेत सोआबाबू चौक तक की दुकानों से कौड़ी वसूलने की बंदोबस्ती शामिल है। सभापति ने बताया कि 2 जुलाई को बोली नहीं लग पाने की स्थिति में सुरक्षित तिथियों के रूप में 3 व 4 जुलाई की भी तिथि निर्धारित की गयी है।