मदरलैंड संवाददाता, 

मुखिया ने जरूरतमंदों के बीच किया साबुन,मास्क व सैनिटाइजर का वितरण
गोपालगंज। पंचदेवरी प्रखंड की महुअवा पंचायत में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में मुखिया विंध्याचल राम उर्फ बब्लू राम द्वारा अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील  लोगों से की गयी। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि हम अपने घर में रहकर ही कोरोना को हरा सकते हैं। कोरोना तभी हारेगा,जब हम आवश्यक घर से बाहर नहीं निकलेंगे। ‘घर से बाहर नहीं जाना है,कोरोना को हराना है’आदि नारों के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही संयमित रहने,सामाजिक दूरी बनाये रखने तथा इस विकट परिस्थिति में अपने कर्तव्यों का निर्वहन की अपील भी लोगों से की गयी। जागरूकता अभियान के बाद मुखिया ने जरूरतमंदों के बीच साबुन,हैंड सैनिटाइजर तथा मास्क का वितरण भी किया गया। मौके पर पंचायत सचिव हरेश्वर कुंवर,वार्ड सदस्य रामावती देवी,पैक्स अध्यक्ष प्रफुल्ल राय,उप मुखिया पप्पू गुप्ता, मुन्ना प्रसाद,ऐसुन नेशा आदि लोग मौजूद थे।
Previous articleहसनपुरा के 27 में से 12 का फर्स्ट कोविड 19 रिपोर्ट पॉजिटिव,भेजे गये सीवान
Next articleदारौंदा मनरेगा भवन में गरीब कल्याण योजना की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग लाइव का हुआ आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here