मदरलैंड संवाददाता,
शनिवार को खेत मे काम करने के दौरान हुआ हादसा,दोपहर 11 बजे की घटना
सीवान ।आंदर थाना क्षेत्र के हसनपुरवा गांव में शनिवार को आकाशिय बिजली गिरने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इस संबंध में परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार हसनपुरवा गांव निवासी रामदयाल महतो की पत्नी गिरजा देवी (35) वर्ष शनिवार की दोपहर साढ़े 11 बजे अपने खेत मे धान के बिचड़े में घास साफ कर रही थी। इसी दौरान आकाश में तेज गर्जन के साथ बारिश आ गयी। जिसके बाद मृतिका तेज बारिश से बचने के लिए बगल के पेड़ के पास जाकर छिप गई। इसी दौरान अकाशीय बिजली मृतका के शरीर पर गिर गयी और उसकी मौत हो गई। आसपास खेत में काम कर रहे अन्य लोगों ने मौत इसकी सूचना परिजनों को दिया। मौके पर पहुँचे परिजन ने मौके पर पहुँचकर देखा कि वह मृत अवस्था में खेत मे गिरी हुई है। जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को फोन पर दिया। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में परिजनों ने बताया कि मृतका को दो पुत्र है। मौत की सूचना मिलने के बाद पूरे परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। वही पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। इस संबंध में सिओ रामेश्वर राम का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता मुहैया करा दी जायेगी। वही मौत की समाचार सुनकर पूरे परिवार में हाहाकार मच गया और परिजन चीत्कार फाड़ कर रोने लगे। उनको संभालने के लिए आसपास के ग्रामीण व महिलाएं जुटी हुई हैं। वहीं परिजनों का कहना था कि अगर मृतका का पेड़ के नीचे नहीं जाती तो शायद उसकी जान बच जाती। उसकी मौत के बाद उसके परिजन बदहवास हालत में अस्पताल में दौड़ रहे थे।
















