मदरलैंड संवाददाता, 

• पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक को सांसद रुडी ने किया सूचित
• 4 जर्जर और 4 टूटे फाटकों का होगा मरम्मत
• दुधैला और बस्तीजलाल समेत कई पंचायतों पर मंडरा रहा है खतरा
छपरा । बरसात के समय गंगा नदी का पानी बढ़ने के कारण दुधैला पंचायत से लेकर बस्तीजलाल पंचायत तक की घनी आबादी और फसलों के डूबने की आशंका है। क्योंकि सोनपुर रेल मंडल के अधीन मोगल कैनाल में 22 फाटक है, जिसमें 14 फाटक जर्जर स्थिति में और 4 फाटक पूर्णरूप से टूट गये है। मोगल कैनाल के सभी फाटक रेलवे के अधिकार क्षेत्र में पड़ते है इसे देखते हुए स्थानीय सांसद श्री राजीव प्रताप रुडी ने पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ललित चन्द्र त्रिवेदी को इन फाटकों के शीघ्र मरम्मत कराने की बात कही है। बता दें कि पिछले वर्ष भी बरसात में बाढ़ का खतरा बना हुआ था जिसे देखते हुए रेलवे ने पानी रोकने का उपाय किया था।
सांसद ने महाप्रबंधक के पदनाम से एक चिट्ठी भी देते हुए कहा है कि इसका यदि शीघ्र मरम्मत नहीं हुआ तो बरसात मे भारी क्षति हो सकती है। सांसद रुडी ने बताया कि गोला-परवेजावाद, सोनपुर नहर रेल पुल मोगल कैनाल के फाटकों की जर्जर स्थिति के कारण बाढ़ के समय गंगा नदी का पानी गांवों और शहरों की तरफ प्रवेश कर जायेगा। इससे बड़ी आबादी के प्रभावित होने का खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे दुधैला पंचायत से लेकर बस्तीजलाल पंचायत के खेती योग्य भूमि में बाढ़ का पानी प्रवेश कर सकता है जिससे फसलों की भी भारी क्षति हो सकती है। इसे देखते हुए ही महाप्रबंधक से बात कर फाटकों के मरम्मत का कार्य कराने को कहा गया है।
Previous articleबालिका कॉमन रूम का सांसद ने किया शिलान्यास 
Next article21 जून 2020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here