मदरलैंड संवाददाता, सहरसा
सोनवर्षा राज थाना पुलिस ने शनिवार की रात गस्ती के दौरान विराटपुर जम्हरा मुख्य मार्ग में बजरंगबली मंदिर के समीप एक कार से 22 बोतल विदेशी अवैध शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस बाबत सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष मो अकमल हुसैन ने जानकारी देते हुए बताया कि गस्ती के दौरान विराटपुर जम्हरा मार्ग में बजरंगबली मंदिर के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक हुंडई एक्सेंट कार डब्लू बी 02 टी 5243 को शक के आधार पर रोका गया और जांच के क्रम में गाड़ी से रॉयल स्टैज विदेशी शराब के 375 एमएल की 22 बोतल बरामद की गई । गाड़ी को जब्त को जब्त कर उसपर सवार दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के रखौता गांव निवासी बमबम कुमार व भागलपुर जिले के रंगड़ा थाना अंतर्गत भवानीपुर गांव निवासी विकास यादव के रूप में की गई। गिरफ्तार व्यक्ति अवैध शराब कारोबारी जान पडता है। इस बाबत थानाध्यक्ष मो अकमल हुसैन ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।