मदरलैंड संवाददाता, सहरसा

जिले के नौहट्टा थाना में जिला सहायक प्रबंधक अरुण कुमार ने डीएसडी ट्रांसपोर्टर इंद्र मोहन सिंह एवं मुख्य परिवहन अभिकर्ता सुमन सिंह के पुत्र रौनक अनुराग कुमार उर्फ रौनक सिंह पर प्रथमिकि दर्ज किया है। थाना में दिए आवेदन में कहा कि राजस्व जिला सहरसा अंतर्गत इंद्र मोहन सिंह डीएसडी अभिकर्ता राज्य खाद्य निगम द्वारा एकरारनामा का उल्लंघन करते हुए खाद्यान्न की ढुलाई में व्यवधान उत्पन्न किया। अभिकर्ता के द्वारा आपूर्ति तंत्र में काम करते हुए राज्य खाद्य निगम के छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया और ट्रांसपोर्टर द्वारा अव्यवस्था फैलाने के उद्देश्य से गोदाम पर आडियो एवं वीडियो बनाकर कर विभाग को बदनाम करने के प्रयास किया गया। सभी बिंदुओं को देखते हुए डीएसडी ट्रांसपोर्टर एवं मुख्य परिवहन अभिकर्ता अनुराग कुमार उर्फ रौनक सिंह पर प्रथमिकि दर्ज किया गया है । इस संदर्भ में  नौहट्टा थाना अध्यक्ष सुनम कुमार ने बताया कि इस संदर्भ में कांड संख्या 88/20 दर्ज कर लिया गया है। कांड का अनुसंधान कर विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
Previous articleमुख्य परिवहन अभिकर्ता से डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण
Next articleसीवान के सैकडों परिवार में क्रीड़ा भारती ने आयोजित किया योग का कार्यक्रम 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here