मदरलैंड संवाददाता,
नौतन (सीवान) ।नौतन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया गया। बता दें कि प्रखंड क्षेत्र के सिसवाँ, देवनचक, बसदेवा सहित दर्जनों गांवों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर युवाओं ने योग करते हुए इसे हमेशा के लिए अपने जीवन से जोड़ने का संकल्प लिया। यह कार्य योग प्रचारक बबलू कुमार के प्रयास से सफल होता दिखाई दे रहा है। गौरतलब है कि जनवरी महीने से ही योग प्रचारक द्वारा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में योग शिविरों का आयोजन कर लोगों को योग सिखाया गया एवं प्रशिक्षण दिया गया, जिसके फलस्वरूप आज विभिन्न गांवों में लोग योग को अपना रहे हैं। इस संबंध में योग प्रचारक सह प्रशिक्षक बबलू कुमार ने कहा कि मौजूदा समय में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता मजबूत होना आवश्यक है, जिसके लिए योग करना अतिआवश्यक है। उम्र बढ़ने के साथ-साथ लोग मधुमेह, उच्च रक्तचाप, डिप्रेशन, लीवर, जोड़ों के दर्द, कब्ज, मानसिक तनाव, मांसपेशीय तनाव, भावनात्मक तनाव आदि रोगों के नियमित शिकार हो रहे हैं। इन सबके निदान के लिए योग करना बहुत आवश्यक है। उनके आह्वान पर प्रखंड के युवाओं सहित अन्य लोगों द्वारा योग को अपने जीवन से जोड़ने का संकल्प लिया गया। इस दौरान डॉक्टर विजय सक्सेना, असलम अंसारी, पवन कुमार सिंह, हरिकांत पाठक, फिरोज अंसारी, रमेश यादव, विपुल कुमार मिश्र, विवेक कुमार ‘बंटी’ समेत कई लोग मौजूद थे।