मदरलैंड संवाददाता, बेतिया

हजारीमल धर्मशाला स्थित जिला कार्यालय में भारतीय आजाद मंच के द्वारा  विश्व योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनुराग चतुर्वेदी ने किया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंच के जिला अध्यक्ष अनुराग चतुर्वेदी ने बताया कि योग विज्ञान है विश्वास नहीं जो कहता है कि जीवन ऊर्जा है शक्ति है योग इन्हीं मान्यताओं से शुरू नहीं होता बल्कि खोज जिज्ञासा अन्वेषण से शुरू होता है। योग शारीरिक व मानसिक रूप से मनुष्य को स्वस्थ रखता है। वही दूसरी ओर योग एक बेहतर कौशल के रूप का भी आकार लेता जा रहा है। योग स्वयं के व्यक्तित्व विकास के साथ आज कौशल विकास का सशक्त माध्यम बन गया है।  चतुर्वेदी ने कहा कि एकमात्र योग ही ऐसा साधन है जिससे शरीर और मन दोनों को स्वस्थ रखा जा सकता है और प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट का योग करना चाहिए। नगर अध्यक्ष आसिष कुमार ने बताया कि योग ही एक ऐसा माध्यम है जो मनुष्य के मन मस्तिष्क और इंद्रियों को आपस में नियंत्रित रखता है और मनुष्य को तनाव से मुक्ति का साधन बनता है इसलिए हर व्यक्ति को अपने लिए छात्र जीवन से ही योग करने की आदत डालनी चाहिए जिससे वह आजीवन स्वस्थ और निरोग रह सके। मौके पर समाजसेवी नवेन्दु चतुर्वेदी ने अपने संबोधन में कहा की आज के समय मे योग के महत्व को गहराई से समझने की जरूरत है योग को केवल आज के समय मे व्यायाम का हिस्सा ना बनने दें। योग एक प्रकार की ऐसी चिकित्सा पद्धति है कि व्यक्ति योग से पूरे जीवन निरोगी बने रह सकता है। योग्य के माध्यम से असाध्य से असाध्य रोगों का इलाज आज संभव है। चतुर्वेदी ने बताया कि योग ऐसा साधन है जिसे आप अपने अंदर उर्जा और कोई दिव्य शक्ति की अनुभूति भी करते हैं। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मोनू कुमार, आयुष कुमार, अंकित कुमार, निलेश कुमार, रोशन कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता योगाभ्यास किए।
Previous articleयोग दिवस पर योग को जीवन में अपनाने का लिया संकल्प
Next articleयोग हमारे मन व शरीर को निरोग रखने में सहायक : रजनिश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here