मदरलैंड संवाददाता,
गोपालगंज। भारत चीन की सीमा पर लद्दाख की गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में देश की वीर सपूतों की शहादत में कैंडिल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान चीन के करतूत के खिलाफ लोगों में आक्रोश देखा गया। यह कैंडिल मार्च थावे दुर्गा मंदिर परिसर से निकाला गया जो दुर्गा मंदिर से होकर प्रखंड मुख्यालय होते हुए, थावे बाज़ार व थावे बस स्टैंड पहुंची। जिसमें दर्जनों की संख्या में लोग शामिल हुए।कोरोना वायरस को लेकर लोग सोशल डिस्टेटिंग का पालन करते हुए ,कैंडिल मार्च में सेना के साथ खड़े होकर देश प्रति जान देने वाले सभी जवांनो का याद किया गया। यूवाओ का कहना था कि चीन सरकार हमारी सेना से भीतर घात किया है।इसका जवाब भारत सरकार को हर हालमें देना चाहिए।कैंडिल मार्च के दौरान रजन यादव,पंकज साह,नीतीश साह, कुंदन ,सुजीत,रजन कुमार यादव,अरुण, मुरारी,हेमंत, शिवेन्द्र, अमन,दीपक,रोहित शर्मा, मुना शर्मा, धनु, सलाउद्दीन व शिबू सहित दर्जनों की संख्या में नवयुवक शामिल हुए।