मदरलैंड संवाददाता,
हुसैनगंज(सीवान) । सोमवार को हुसैनगंज प्रखंड अंतर्गत् करहनु के बिहार सरकार पंचायत भवन में कोविड़-19 जांच हेतु एक शिविर का आयोजन किया गया।उस जांच शिविर में प्रखंड क्षेत्र से पहुंचे 75 प्रवासियों की सैम्पल डाक्टरों द्वारा लिया गया। जांच शिविर का आयोजन अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करहनु के चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर एच. रहमान के नेतृत्व में किया गया।वहीं स्थानीय पीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक मो. अलाउद्दीन उपस्थित रहे डाक्टर रहमान ने बताया कि सभी प्रवासी होम क्वारंटीन थे या अलग अलग क्वारंटीन सेंटर से हो कर पहुंचे थे।कोविड़ -19 की जांच शिविर में सैम्पल एकत्रित करने के लिए सीवान जिले से डाक्टर तथा जांच कर्मी की टीम शिविर में पहुंचे हुए थे। उन्होंने बताया कि अब सैम्पल की जांच रीपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि प्रखंड में कितना नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।