मदरलैंड संवाददाता, सहरसा

नवहट्टा थाना के डरहार ओपी अंतर्गत सत्तौर गांव में भूमि विवाद को लेकर सोमवार को हूए दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और गोलीबारी में 5 लोग जख्मी हो गया । जिसे इलाज हेतु नवहट्टा अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहॉ चिकित्सक प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया । बताया जाता है कि रामपुकार यादव और जयनंदन यादव के बीच पूर्व से भूमि विवाद चल रहा था । सोमवार की सुबह रामपुकार यादव द्वारा विवादित जमीन पर पहुंच खेत जोतने लगा । इसी बीच दूसरे पक्ष के जयनंदन यादव पहूंच कर विवादित जमीन पर किसी भी प्रकार की खेती करने से मना कर दिया पर वह नहीं माना और इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच नौंकझौंक होते हुए मारपीट शुरू हो गया । इस मारपीट के दौरान जयनंदन यादव के समर्थन में नरेश यादव पहुंच गया और गोलीबारी करने लगा । जिसमें राम पुकार यादव का पुत्र विनोद यादव , अरविंद यादव , दुखन यादव जख्मी हो गया । इस दौरान नीरज यादव और महेश्वरी यादव भी गोली लगने से जख्मी हो गया । बताया जाता है कि खेत जोतने के लिए लाया गया भैंसा को भी गोली मारकर जख्मी कर दिया गया । वहीं इस संदर्भ में नवहट्टा थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने पर प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की जा रही है ।
Previous articleबारह बजे लेट नही , तीन बजे भेंट नही
Next articleयुद्धस्तर पर करायें सोख्ता का निर्माण: जिलाधिकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here