मदरलैंड संवाददाता, सुरेन्द्र सिंह, बदायू
सहसवान बदायूं कोटेदार की दबंगई से तंग आकर 4 दर्जन से अधिक मूसेपुर विकासखंड सहसवान के ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी सहसबान को राशन डीलर के खिलाफ शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है बताते चलें सरकार द्वारा 20 जून से 30 जून तक निशुल्क राशन वितरण कराया जा रहा है लेकिन दबंग राशन कोटेदार द्वारा राशन कार्ड धारकों से 1 दिन पहले मशीन पर अंगूठा ले लेता है उसके बाद दूसरे दिन वितरण कर लोगों को नियमानुसार वितरण नहीं करने का आरोप लगाया है शिकायत करने बालों ने बताया कोटा डीलर इतना दबंग है उसका कहना है की सहसबान पूर्ति कार्यालय में मेरा हुकुम चलता है मैं जिले स्तर तक अपनी सांठगांठ रखता हूं अगर किसी में हिम्मत हो तो मुझसे पूरा राशन ले ले राशन मांगने पर गाली गलौज करते हुए झगड़े को अमादा हो गया वीरेश पत्नी रूप सिंह कांति देवी पत्नी अजय कुमार सरेआम गंदी गंदी गालियां दी शिकायत करने वालों में अजय कुमार पुत्र परशुराम स्वाति से पुत्री रजिस्टर से मोर सिंह पुत्र हरिराम सहित 4 दर्जन लोगों ने राशन ना देने का आरोप लगाते हुए उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा है