मदरलैंड संवाददाता, सीवान 

तरवारा(सीवान) ।जीबीनगर थाना क्षेत्र के उसरी गांव में नौकरी का झांसा देकर एक शिक्षक ने  छात्रा का अपहरण कर एक माह तक जबरन दुष्कर्म करने के मामले में पीड़िता की मां थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए मां दर-दर भटक रही है। इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। वही नौकरी का झांसा देकर महीनों दुष्कर्म करने वाला शिक्षक सरेआम घूम रहा है। इससे पीड़ित परिवार दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं। इस बात को लेकर जीबीनगर प्रभारी थानाध्यक्ष के साथ पीड़ित परिवार के लोगों के साथ घंटों नोकझोंक भी हुई। पीड़िता की मां ने आवेदन में कहा है कि मेरी बेटी गांव के रुपेश गिरी के यहां पढ़ती थी उसने नौकरी दिलाने का झांसा देकर बीते 8 मई को महाराजगंज अपने रिश्तेदार के यहां बुलाया। इसके बाद वह अपने घर लेकर चला गया। घर जाने के बाद तरफ तरफ की बातें करने लगा। जब मैं अपने घर आने के लिए विरोध करने लगी। उसने गाड़ी बुला रहा हूं गाड़ी में बैठा कर जबरन मोदी गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद मुझे नशीली दवा सुंधा दी। दूसरे दिन उसने कहा कि तुम्हारे साथ दुष्कर्म का वीडियो बना कर रख लिया हूं।अगर इस बात की भनक किसी और को लगी तो तुम्हारा वीडियो वायरल कर दूंगा। उसने मेरे सभी कागजात और बैंक खाता अपने पास रख लिया। और मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। जबरन नशीली दवा खिलाकर एक माह तक दुष्कर्म करने रहा। इतना ही नहीं जबरन शादी करने के लिए दबाव बनाता रहा। मुझसे शादी कर लो वरना जान से मार दूंगा। उसने मुझे एक कमरे में एक माह तक रखकर बंधक बनाए रखा। इसका विरोध करने पर मांग में सिंदूर भर दिया। उसके बाद उसने  दबाव बनाते हुए कहने लगा कि घर वालों को बोल दो हम अपनी मर्जी से शादी कर लिए है। इस बात को लेकर राजी नहीं होने पर उसने मुझे छोड़ दिया है। पीड़िता की मां ने अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए महिला थाना, जीबीनगर थाना, व एसपी को आवेदन देकर से गुहार लगाई है। इस मामले में पिता सत्येंद्र गिरी वीरेंद्र गिरी रविंद्र गिरी दीपक गिरी पंकज गिरी मदन गिरी व निर्मला गिरी को आरोपित किया है।

Previous articleजापानी इंसेफ्लाइटिस का टीकाकरण अभियान शुरू
Next articleगोरेयाकोठी के कापियां हाथा गांव में सड़क को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश बरसात में खून के आंसू रोते है ग्रामीण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here