कोरोना महामारी में बड़े कार्यक्रमों पर रोक लगी हुई है, किन्तु सोमवार को शीर्ष अदालत की मंजूरी मिलने के बाद आज ऐतिहासिक जगन्नाथ यात्रा निकाली जा रही है। ओडिशा के पुरी और गुजरात के अहमदाबाद में निकल रही यात्रा को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने बधाई दी है। मंगलवार सुबह पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के पावन-पुनीत अवसर पर आप सभी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना है कि श्रद्धा और भक्ति से भरी यह यात्रा देशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि, सौभाग्य और आरोग्य लेकर आए. जय जगन्नाथ!’

पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी भगवान जगन्नाथ के चाहने वालों को शुभकामनाएं दीं। अमित शाह ने ट्वीट में लिखा कि, ‘रथ यात्रा के मौके पर मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं। भगवान जगन्नाथ सभी के जीवन में खुशहाली लाएं, जय जगन्नाथ। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी देशवासियों को इस मौके पर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘रथ यात्रा के पावन अवसर पर सभी देशवासियों, विशेष रूप से ओडिशा में प्रभु जगन्नाथ के श्रद्धालुओं को बधाई। मैं कामना करता हूं कि प्रभु जगन्नाथ की कृपा, कोविड-19 का सामना करने‌ के लिये हमें साहस व संकल्प-शक्ति प्रदान करे और हमारे जीवन में स्वास्थ्य और आनंद का संचार करे।

आपको बता दें कि कोरोना संकट काल के कारण इस वर्ष होने वाली रथ यात्रा पर संकट के बादल थे, लेकिन सोमवार को शीर्ष अदालत में एक विशेष सुनवाई के दौरान अदालत ने इसकी सशर्त अनुमति दे दी। इसके बाद अब मंगलवार को काफी सावधानी, नियमों का पालन करते हुए और कम भक्तों की उपस्थिति में रथ यात्रा निकाली जा रही है।

Previous article24 घंटे में 1,83,000 लोग कोरोना की चपेट में
Next articleसेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने का लेह दौरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here