मदरलैंड संवाददाता, सीवान
हसनपुरा(सीवान) ।प्रखंड के अरण्डा पंचायत के मुखिया पति मोतीलाल प्रसाद द्वारा आरक्षी अधीक्षक को आवेदन दे राजद नेता से अपने तथा अपने परिवार के जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। मुखिया पति ने अपने आवेदन में बताया कि मेरे भतीजा धनु कुमार की जेनरल स्टोर की दुकान है। रविवार संध्या करीब 5 बजे उसके दुकान पर गांव के ही तहाजुद्दीन कुंजड़ा की पुत्री शाहनाज खातून समान खरीदने आई और कुछ समान चुरा कर भागने लगी। जब मेरे भतीजे ने इसकी शिकायत शाहनाज के माता-पिता से की तो वे लोग उससे बहस करते हुये उलझ गये। इसी बीच कई आपराधिक मामलों एवम हसनपुरा में हिन्दू-मुस्लिम दंगा भड़काने के आरोपी एमएचनगर थानाक्षेत्र के शेखपुरा निवासी राजद नेता हामिद रजा खान उर्फ डब्लू खान वहा अपने सैकड़ो आदमियो के साथ पहुच हंगामा करते हुये, जान से मारने तथा घर को आग के हवाले करने की धमकी देने लगे। साथ ही साथ लड़की के परिजनों को उकसा मेरे समेत 8 लोगो को आरोपित करते हुये छेड़खानी का झूठा केश दर्ज करवाया। जब मैं डब्लू खान पर जान से मारने की धमकी व सम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने को ले प्राथमिकी दर्ज कराने एमएचनगर थाने पहुचा तो थानाध्यक्ष द्वारा मेरा एफआईआर न कर उल्टे मुझे तथा मेरे परिवार पर ही झूठा मुकदमा कर दिया गया। इस घटना से मैं और मेरे परिजन काफी डर के साये में जीने को विवश है। राजद नेता हिस्ट्री सीटर, दंगा भड़काने वाला व दबंग छवि का व्यक्ति है। मुझे आशंका है कि इस व्यक्ति द्वारा साजिश के तहत मेरी तथा मेरे परिजनों की हत्या भी करवा सकता है।