मदरलैंड संवाददाता,
गोपालगंज। कटेया ग्रामीण के कई बूथों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा के गोपालगंज लोकसभा व भोरे विधानसभा के प्रभारी अशोक सिंह के नेतृत्व में भारत के प्रधानमंत्री के 6 साल के कार्यकाल का पत्र वितरण अभियान विशेष रूप से चलाया गया। इस दौरान कटेया ग्रामीण के भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाते हुए उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। अशोक सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की आज डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस भजपा कार्यकर्ताओं के लिए उत्प्रेरक दिन हैं। एक देश और एक विधान की सोच रखने वाले स्व मुखर्जी के प्रति उनके सपनों का भारत बनाने की दिशा में अपना योगदान देकर ही सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में विजय पथ पर अग्रसर हैं। वही दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरा होने पर आम जनता को लिखे खुले पत्र को जन जन तक पहुचाने के लिए भाजपा का एक एक कार्यकर्ता लगा हुआ हैं। बता दे कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुले पत्र में जनता की सामूहिक शक्ति पर भरोसा करते हुए कहा है कि 130 करोड़ भारतीयों का वर्तमान और भविष्य कोई आपदा या विपत्ति तय नही कर सकती।सरकार के एक साल के कामकाज कालिख जोखा देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा है कि सरकार ने पूरी सजकता, सम्वेदनशीलता के साथ काम किया है। लॉक डाउन के कारण राजनीतिक रैलियों पर पाबन्दी व शारिरिक दूरी के दिशा निर्देशों को देखते हुए प्रधानमंत्री ने खुले पत्र के माध्यम से जनता के साथ सम्वाद करने का फैसला लिया। वही भाजपा कटेया ग्रामीण के मंडल अध्यक्ष कृष्ण रंजन स्वरूप पाठक ने कहा कि जम्मू कश्मीर से पिछले वर्ष हटाए गए धारा 370 को हटा कर प्रधानमंत्री ने भारतीयों के उस सपने को साकार किया, जिसे अंजाम तक पहुंचाने के लिए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी 44 दिन तक जेल में रहे और अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। वहीं मौके पर मौजूद अन्य वक्ताओं ने भी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को प्रखर राष्ट्रवादी बताते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। मौके पर विधान पार्षद प्रतिनिधि योगेंद्र तिवारी, भाजपा जिला मंत्री सुदामा मांझी, चंद्रशेखर दुबे, सचीन तिवारी, मुनमुन चौबे, विष्णु पांडेय व रामानंद पांडेय सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।