मदरलैंड संवाददाता , सहरसा
गुरुवार को पुजा से पूर्व तीन साथी गए थे स्नान करने , तेज धारा बह गए सभी , एक को ग्रामीणों ने बचाया
सहरसा जिले के महिषी प्रखंड क्षेत्र के कारुबाबा स्थान के समीप गुरुवार की सुबह कोशी नदी में स्नान करने के दौरान तीन लोग कोशी नदी में डूब गए । जिसमे दो लापता है और एक व्यक्ति को स्थानीय लोगों की मदद से जिंदा बचा लिया गया है । लापता युवकों में 19 वर्षीय सावन कुमार (20) सिमरी बख्तियारपुर निवासी दुसरा मधेपुरा जिले का राजा कुमार बताया जाता है । घटना के दोनों युवकों की तलाश हेतु एसडीआरएफ की टीम को लगा दिया गया है । हालांकि समाचार लिखे जाने तक सफलता हासिल नहीं हूई थी । वहीं ग्रामीणों द्वारा बचाए गए इंदल कुमार नामक युवक जो सिमरी बख्तियारपुर के भौरा गांव का बताया जा रहा है । उसे इलाज हेतु महिषी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। बताया जाता है कि सभी लोग पूजा करने के लिए महिषी प्रखंड के महपुरा स्थित कारुबाबा स्थान मंदिर गए हुए थे । जहां स्नान करने के दौरान कोशी नदी की तेज धारा के बहाव में आकर डूब गए । हालांकि दोनों का शव की तलाश जारी है । इधर परिजनों में अचानक डुबने की मिली खबर से कोहराम मच गया और रो रोकर उनका बुरा हाल हो गया है। घटना स्थल से लापता युवकों का बाइक और चप्पल बरामद किया गया है। महिषी अंचलाधिकारी अहमद अली अंसारी घटना स्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया है जिसके बाद उन्होंने बताया कि स्नान करने के दौरान तीन लोग डूब गए थे जिसमें से दो अभी भी लापता जिसकी खोज बिन के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है जिसकी मदद से खोजबीन की जाएगी वहीं एक युवक को जिंदा निकाला गया है जिसे इलाज के लिए महिषी पीएचसी स्वास्थ केन्द्र में भर्ती कराया गया है।