ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘बुलबुल’ रिलीज हो गई है। वहीं उनके पति और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट कर अनुष्का शर्मा और उनके भाई कर्णेश शर्मा की तारीफ की है। जी दरअसल फैन्स से इस फिल्म को देखने का अनुरोध करते हुए विराट कोहली ने ट्वीट किया, ‘इस कहानी को शानदार तरीके से बताया गया है। भाई-बहन ने आग लगा दी। दोस्तों इस फिल्म को बिल्कुल मिस न करें।

आप सभी को बता दें कि कुछ समय पहले अनुष्का शर्मा की वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ ने धूम मचाई थी। आप सभी को हम यह भी बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इन दिनों मुंबई स्थित अपने घर पर वक्त बिता रहे हैं। दोनों को काफी समय बाद साथ में समय बिताने का मौका मिला है। दोनों एक दूजे से बहुत प्यार करते हैं। वहीं जब इस समय कोरोना के कारण लोग घरों में कैद हैं, ऐसे समय में कोहली ने अपनी एक पुरानी थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर कोरोना काल के पहले के समय को याद किया है।

जी हाँ, वहीं कोहली के कैप्शन में लिखा, ‘वो क्या समय था जब आप अपने करीबियों के साथ खूबसूरत प्राकृतिक स्थानों पर जा सकते थे और समय बिता सकते थे’। अपनों के साथ में बैठकर इसका लुत्फ उठा सकते थे। अनुष्का के बारे में बात करें तो इन दिनों वह अपने पति के साथ अधिक से अधिक समय बिताने में मशरुफ हैं।

Previous articleकोशी नदी में स्नान करने गए तीन युवक डूबे , दो लापता
Next articleपाकिस्तान क्रिकेट टीम पर कोरोना वायरस का कहर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here