पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर कोरोना वायरस का कहर बरपा है। पाकिस्तान के 7 और खिलाड़ी कोरोना वायरस की गिरफ्त में आ गए हैं। सोमवार को तीन खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब मंगलवार को 7 और खिलाड़ियों को ये महामारी हो गई। बल्लेबाज फखर जमान, इमरान खान, काशिफ भट्टी, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान और वहाब रियाज भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

उल्लेखनीय है कि, सोमवार को पाकिस्तान के 3 खिलाड़ी हारिस रऊफ, शादाब खान और हैदर अली कोरोना संक्रमित पाए गए थे। मतलब उसके कुल 10 खिलाड़ी इस वायरस की गिरफ्त में आ चुके हैं। पाकिस्तान को आगामी रविवार को इंग्लैंड दौरे पर रवाना है और उससे पहले ही उसके दस प्लेयर्स को कोरोना हो गया है। अब सवाल ये है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम क्या इंग्लैंड का दौरा करेगी?

PCB ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके 16 प्लेयर्स कोरोना नेगेटिव पाए गए हैं। आबिद अली, असद शफीक, अजहर अली, बाबर आजम, फहीम अशरफ, इफ्तिकार अहमद, इमाम उल हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास को संक्रमण नहीं है। साथ ही नसीम शाह, सरफराज अहमद, शाहीन अफरीदी, शान मसूद, सुहैल खान और यासिर शाह को भी कोरोना संक्रमण नहीं है।

Previous articleअनुष्का शर्मा की फिल्म ‘बुलबुल’ रिलीज
Next articleपेरिस के एफिल टॉवर का फिर से दीदार कर सकेंगे पर्यटक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here