• गोपालगंज मामले में पुलिस मुख्यालय द्वारा की गई कार्रवाई जनता के सामने : डीजीपी

सीवान ।गुरुवार को भारी बारिश के बीच डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय शहर के समाहरणालय स्थित डीएम कार्यालय में ऑनलाइन संवाद कार्यक्रम के तहत शामिल होने पहुंचे। वहीं उनके साथ सारण डीआइजी विजय वर्मा भी आये थे। डीजीपी के पहुंचने के पूर्व पूरे शहर में चाक चौबंद तैयारी की गई थी। डीजीपी गोपालगंज के बाद सीवान में ऑनलाइन संवाद कार्यक्रम के लिए पहुंचे थे। भारी बारिश की वजह से उन्हें समाहरणालय में ही गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद डीजीपी को जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय और एसपी अभिनव कुमार ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। डीजीपी ने जनप्रतिनिधियों के साथ शराबबंदी, अपराध नियंत्रण, सांप्रदायिक सौहार्द विषय पर चर्चा की। डीजीपी ने जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि शराब धंधेबाजों को पकड़वाने के लिए किसी भी तरह का संकोच नहीं करें। गोपालगंज मामले में पुलिस मुख्यालय द्वारा की गई कार्रवाई जनता के सामने है।उन्होंने मुखिया को कोरोना काल के दौरान दूसरे राज्यों से आए लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में रखने और उन्हें रोजगार दिलाने के लिए सभी का धन्यवाद किया। वहीं वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी मुखिया, बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधी शामिल हुये।

Previous articleभोपाल के राजभवन से 12 लोग मिले कोरोना संक्रमित
Next article26 जून 2020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here