भूटान की ओर से असम के 25 गांवों का पानी रोकने की खबर गलत निकली है। भूटान ने इस पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि भूटान की ओर से असम में जाने वाले पानी की आपूर्ति लगातार जारी है। भूटान के वित्त मंत्री ने फेसबुक पोस्ट में कहा है कि, “भूटान से भारतीय राज्य असम तक पानी का प्रवाह स्थानीय लोगों के साथ जारी है, ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि सिंचाई के साधन मौजूद हैं।

उनके देश के अधिकारियों ने कहा है कि, “भारत के हमारे किसान मित्रों को दैफाम-उदलगुरी, समरंग-भंगातर, मोटोंगा-बोकाजुले और समद्रपोंगखार से पानी की निरंतर सप्लाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले खबर आई थी कि भूटान ने असम (Assam) के पास भारत की बॉर्डर के साथ सिंचाई के लिए चैनल का पानी छोड़ना बंद कर दिया है, जिससे इलाके के 25 गांवों के हजारों किसान बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

वहीं यह भी कहा गया कि स्थानीय किसानों द्वारा पानी को रोकने के खिलाफ एक विरोध प्रदर्शन भी किया गया, जो धान उगाने के लिए मानव निर्मित सिंचाई चैनल ‘डोंग’ से बहता है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारत और भूटान के किसान इस चैनल का उपयोग 1953 से कर रहे हैं।

Previous articleभारत के लोगों ने किया चीन के सामानों का बहिष्कार
Next articleमहाराजगंज शहर जलमग्न जनता नरक में रहने पर मजबूर तो वहीं विधायक जी टिक टॉक बनवाने में व्यस्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here