भारत और चीन के बीच इन दिनों बॉर्डर पर गतिरोध जारी है। लद्दाख के पास चीनी सेना एकदम घात लगाकर बैठी है, तो इंडियन आर्मी भी पूरी तरह से मुस्तैद है। इस सबके बीच केंद्र सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। सरकार अब लद्दाख के दूर-सुदूर वाले इलाकों में कनेक्टविटी को बेहतर करने जा रही है। इससे सेना के साथ ही वहां रहने वाले लोगों को भी संपर्क करने में सुविधा होगी, जो वर्तमान स्थिति में सामरिक लिहाज से बेहद अहम है।

केन्द्रीय संचार मंत्रालय के तहत काम करने वाले विभाग UNIVERSASL SERVICE OBLIGATION FUND ( USOF) ने देश के रिमोट और दूर दूराज के क्षेत्रों में बसे 354 गांव में संचार सुविधा देने की योजना को अमली जामा पहनाना आरंभ कर दिया है। इसकी मांग काफी समय से की जा रही थी। भारत सरकार का ये महत्वाकांक्षी प्रोजक्ट बॉर्डर से लगे उन सभी गांवों के लिए है, जहां अब तक संचार की सुविधा नहीं पहुंची है।

इन 354 गांवों में 144 केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में आते हैं। इनमें से 87 जम्मू-कश्मीर और साथ ही 57 गांव लद्दाख में हैं। ये प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख इलाके के 100 फीसदी निवासियों को संचार की सुविधा मिल जाएगी। संचार मंत्रालय ने पूरे देश के रिमोट इलाकों में 812 DIGITAL SATELLITE PHONE TERMINAL ( DSPT) स्थापित करने की योजना बनाई है।

Previous articleकरण ने (MAMI) मुंबई अकेडमी ऑफ द मूविंग इमेज के डायरेक्टर पद से दिया इस्तीफा
Next articleदिल्ली में कोरोना वायरस का कहर, दिनोंदिन बढ़ते जा रहे कोरोना के मरीज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here