मदरलैंड संवाददाता,

बनमाईटहरी ओपी क्षेत्र के मुंदीचक गांव में आपसी बर्चस्व की लड़ाई को लेकर सुप्तावस्था में गफ्फार मियां नामक कुख्यात अपराधी को गोली मार हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है । ताजा मामला रविवार की रात बनमा इटहरी ओपी क्षेत्र के मुंदीचक शर्मा टोला की है । बताते चलें कि सलखुआ थाना क्षेत्र के माठा गांव के रणवीर यादव और गफ्फार मिया के बीच पूर्व से बर्चस्व को सेकर लड़ाई चल रही थी । कई बार दोनों के बीच गोलीबारी की घटनाएं हो चुकी है । जिसे लेकर सलखुआ थाना मामला भी दर्ज है और फरार चल रहा था । परिजनों ने बताया जाता है कि मृतक किसी काम से बनमा ईटहरी के मुंदीचक निवासी भजन शर्मा के पास गया था और वारिश की बजह से वहीं उसके मचान पर सो गया । वहीं मृतक के पुत्र ने गांव के ही रणवीर यादव और उनके साथियों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं उसने कहा कि मेरे पिता के बनमा ईटहरी के मुंदीचक में रहने की खबर रणवीर यादव को लग गई और रविवार रात वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गफ्फार मियां को सुप्तावस्था में गोलियों से छलनी कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी बनमा इटहरी पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है । वही मृतक की आपराधिक इतिहास खगांलने में पुलिस जुट गई है ।
Previous articleथाना क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटना , नहीं लग रहा अंकुश
Next articleबिना समाजिक दूरी और मास्क के बाजार में खरीददारी में जुटे लोग 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here