मदरलैंड संवाददाता,

जिले के बिहरा थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों ने लगातार काफी उत्पाद मचा रखा है। वह देश की सीमा पर पहरा देने वाले पहरेदार के परिवार को चोर निशाना बनाते हैं और आम आवाम को भी नही बक्श रहे है। विगत दिनों  ज्योतिष पांडेय के घर में चोर ने दस्तक दिया और उनके घर से हजारों की सम्पत्ति पर हाथ साफ कर दिया । मामलू हो कि पांडेय का पुत्र देश सेवा में ऊंचे पद पर तैनात है और देश के विषम परिस्थिति में उन जवानों की काफी जरूरत है। अगर उनका घर सुरक्षित नही रहेगा तो वह कैसे देश की सेवा में तल्लीन होकर काम करेगें। चोरों ने पटोरी के एक सेना जवान और पुरीख के एक जवान के घर में भी चोरी जैसी वारदाद को अंजाम दिया। जिस तरह थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरी हो रही है और चोर पकड़ से बाहर है उससे यही लगता है कि चोर का मनोबल बढ़ रहा है।
Previous article159 वीं बटालियन सीआरपीएफ हेडक्वार्टर में किया गया वृक्षारोपण
Next articleबर्चस्व को लेकर  कुख्यात अपराधी की सुप्तावस्था में गोली मारकर हत्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here